बुरहानपुर: छत्रपति शिवाजी महाराज नेशनल कमेटी नई दिल्ली और आदित्य एग्रीकल्चर सोशल कमेटी बुरहानपुर के संयुक्त तत्वधान में जैनाबाद गौशाला गांव परिसर में पौधारोपण किया गया।जैनाबाद जयसिंह पुरा के साथ ही गौशाला परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। साथ ही संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज नेशनल कमेटी नई दिल्ली और आदित्य एग्रीकल्चर सोशल कमेटी बुरहानपुर के संयुक्त तत्वधान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला में गरीब, निर्धन विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री का निशुल्क वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में संस्था के मध्य प्रदेश प्रभारी सुनील गरुड़, यूपी प्रभारी प्रकाश नायक, गायत्री परिवार के प्रभारी वसंत मोड़े, योगाचार्य सचिन पाटील, किरण मोरे मौजूद थे। इस दौरान जैविक खाद का वितरण किया गया। शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित ग्रंथों का वाचनालय, निशुल्क कंप्यूटर क्लासेज जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Comments are closed.