हनुमानगढ़: पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और उनके साथियों का पता लगाने में जुटी है।हनुमानगढ़ जिले की रावतसर पुलिस ने शॉपिंग मॉल में नकबजनी की वारदात करने वाले 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रावतसर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सबूतों के आधार पर 2 भाइयो को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने मुख्य बजार स्थित एक दुकान में शुक्रवार रात 66 हजार की नकदी व लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया था।रावतसर थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि कानाराम पुत्र सत्यनारायण निवासी वार्ड 8 रावतसर ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी सिकरिया फैंसी मॉल के नाम से दुकान है। पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी हनुमान, मुकेश पुत्र नत्थूराम और नत्थूराम की पत्नी विमला आदतन अपराधी हैं और चोरी करने मे माहिर हैं। आरोपी छत के रास्ते दुकान में घुसे और ताला तोड़कर गल्ले मे रखे 42 हजार रुपए नकद, 24 हजार की नोटमाला, एक लैपटॉप, एक डीवीआर आदि सामान चोरी कर ले गए।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अजय सिंह के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई, जिसमें जांच एएसआई राजकुमार को सौंपी गई थी। टीम में हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह, कॉन्स्टेबल विकास, मंदीप और प्रेम सिंह शामिल थे। इन सभी ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और उसी आधार पर तकनीकी सबूतों को जुटाकर मामले में दो आरोपियों को पकड़ा। गेरा ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान हनुमान प्रसाद (24) पुत्र नत्थूराम भार्गव निवासी वार्ड 21 रावतसर और मुकेश (22) पुत्र नत्थूराम भार्गव निवासी वार्ड 21 रावतसर के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं और दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Comments are closed.