
पंजाब के मुक्तसर में रेहड़ी की दुकान लगाने वाले दुकानदार से अंडे की छह ट्रे खरीदने के बाद ग्राहक बिना रुपये दिए ही भाग गया। गांव भलाईआणा में दुकानदार के पास कार चालक आया और छह अंडे की ट्रे लेकर बिना पेमेंट किए ही कार भगाकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद व्यक्ति अगले दिन दुकान पर दुकानदार को 2100 रुपये पेमेंट दे गया।

Comments are closed.