कानपुर: मशरूम की खेती को लेकर सीएसए में आज से शुरू होगा 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्याय (सीएसए) में मशरूम पर छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हों रहा है। आज से से 28 अगस्त किसानों को मशरूम की उपज के बारे में बताया जायेगा। मशरूम रिसर्च सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ एस.के.विश्वास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति (कृषक, छात्र एवं शहरी लोग) इस ट्रेनिंग में शामिल हों सकते है।डॉ विश्वास ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग एस्टर, बटन और मिल्की मशरूम की खेती शुरू कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मशरूम उगाने के विभिन्न प्रकार के प्रयोग ( प्रैक्टिकल) भी कराए जाएंगे।लगेगा एक हजार शुल्क, मिलेगा सर्टिफिकेटडॉ विश्वास ने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए एक हजार रुपया रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। इसी के साथ ट्रेनिंग देने वाले व्यक्ति को अपनी आईडी (आधार की कॉपी) एवं दो स्वयं की फोटो देनी होगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अगर कोई किसान बाहर से आता है, तो उसके रुकने की व्यवस्था होगी। लेकिन उसके लिए प्रशिक्षणार्थी को अलग से शुल्क देना होगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।सीएसए ने जारी किये सम्पर्क नंबरचंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि जारी नंबर पर संपर्क कर सकता है। जिसमें मशरूम के प्रशिक्षण से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि मशरूम के खेती में बहुत कम लागत में भारी मुनाफा कमाया जा सकता है।मशरूम के उत्पादन में सौ फीसदी बाजार में डिमांड रहती है। इसकी खेती कभी भी घाटे का सौदा नहीं है । उन्होंने दावा किया कि मशरूम कि खेती से सैकड़ो किसान साल में लाखों रूपये कमा रहे है। CSA ने किसानो को अधिक जानकारी के लिए 9140717052 और 9506736329 फोन नंबर जारी किये है।

Comments are closed.