
फिरोजपुर के जीरा विधानसभा हलके में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए सावन मल कल्याण जन भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर फिरोजपुर के एसएसपी भूपेंद्र सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर नशे के प्रति विद्यार्थियों ने कोरियोग्राफी पेश की। एसएसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब के नौजवानों के माथे पर नशे का कलंक लगा है, क्योंकि पंजाब में ज्यादातर युवा नशे की लत में फंसे हुए हैं । इस कलंक को मिटाने के लिए समाज के लोगों को पुलिस का साथ देना होगा ताकि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़कर जेल में भेजा जा सके, तभी पंजाब नशे से मुक्त हो सकता है।
