कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई डॉक्टर की हत्या के विरोध में दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। एम्स ने मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी को बाधित न करने का फैसला लिया है। एम्स की इमरजेंसी में रोज 800 से ज्यादा मरीज आते हैं। इसमें ज्यादातर काफी गंभीर होते हैं। आज सुबह 6 बजे से 24 घंटे की हड़ताल शुरू हो गई। आज लेडी हार्डिंग से जंतर-मंतर तक रैली निकाली जानी थी, लेकिन पुलिस ने सभी डॉक्टरों को शिवाजी स्टेडियम के पास ही रोक लिया है।

Comments are closed.