जब आईपीएल के इतिहास में हुआ ऐसा.. ऑरेंज कैप के लिए दो खिलाड़ी ने बनाएं बराबर रन, जानिए फिर किसे दी गई
आईपीएल जैसे ही शुरू होता है, ऑरेंज कैप का मीटर भी शुरू हो जाता है। दर्शक प्वाइंट्स टेबल से ज्यादा नजर आईपीएल में ऑरेंज कैप की लिस्ट पर रखते हैं क्योंकि यह बार-बार बदलती रहती है। जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है, यह उसके सिर पर सवार हो जाती है। मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप होल्डर हैं लेकिन उनसे मात्र एक रन पीछे साई सुदर्शन हैं। जबकि मात्र दो रन पीछे शुभमन गिल हैं और पांच रन पीछे विराट कोहली हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि यह रेस बेहद शानदार है।
आईपीएल के इतिहास में ऐसे ही रिकॉर्ड्स बने हैं और टूटे हैं। लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ है जब आईपीएल के इतिहास में सभी का दिमाग घूम गया। दरअसल, ऑरेंज कैप में आखिर में दो खिलाड़ी बराबर स्कोर पर रहे, जिससे सभी कंफ्यूजन में पड़ गए।
जानिए कब हुआ था ऐसा
दरअसल, आईपीएल 2020 में एक ऐसा पल आया जब सभी लोग कंफ्यूजन में पड़ गए। आप यह तो जानते ही होंगे कि आईपीएल के अंत में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा स्कोर बनाता है, उसे ऑरेंज कैप दी जाती है और 10 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिलती है। लेकिन 2020 में दो खिलाड़ी एक ही स्कोर पर थे। दरअसल, शिखर धवन और केएल राहुल ने ऑरेंज कैप को लेकर बराबरी कर ली थी। केएल राहुल ने सीजन में 670 रन बनाए, जबकि शिखर धवन ने भी 2020 के आईपीएल सीजन में 670 रन बनाए। कई लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे कि आखिर अब ऑरेंज कैप किसे दी जाएगी?
किसे मिली थी ऑरेंज कैप?
दरअसल, ऐसा होने पर आईपीएल के नियमों को बीच में लाया गया, जिसके चलते ऑरेंज कैप केएल राहुल को दी गई। दरअसल, नियमों के मुताबिक जिस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट ज्यादा होता है, उसे ऑरेंज कैप दी जाती है। ऐसे में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट शिखर धवन से ज्यादा था। उन्होंने तेज़ गति से 670 रन बनाए थे, जिसके चलते आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप केएल राहुल को दी गई। हालांकि शिखर धवन के फैंस इस बात से नाराज़ हुए, लेकिन आईपीएल ने नियमों के मुताबिक ऐसा ही किया। देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप के लिए फिर से टाई हो जाएगा।
