
गोविंदा और सुनीता अहूजा।
गोविंदा के फैंस तब हैरान हो गए, जब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं। तब से आज तक इनको एक साथ देखा नहीं गया है। वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं और मीडिया-पैपराजी के सवालों का अकेले ही जवाब दे रही हैं। बीते दिनों सुनीता ने अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए फैंस से कहा कि जब तक वे अपने कानों से न सुनें, तब तक वो इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सुनीता ने और क्या-क्या कहा आपको बताते हैं।
सुनीता आहूजा ने क्या कहा
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कई इंटरव्यूज में अपने रिलेशनशिप के बारें में ओपन हो कर बात कर चुकी हैं। एक्टर की पत्नी ने बयान दिया कि दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं रहते। दोनों ही अलग-अलग घरों में रहते हैं। यही नहीं गोविंदा की पत्नी ने कहा वह कई सालों से अपना बर्थडे भी अकेले ही सेलिब्रेट कर रही हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि तलाक की अफवाहें और मीडिया रिपोर्ट से अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने आगे कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे, तब तक किसी भी न्यूज पर रिएक्ट मत करना। जब तक हम न मुंह खोले, बाद में सब गोले ही गोले।’
गोविंदा और सुनीता के तलाक के चर्चे
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहुजा बी-टाउन के कपल कहे जाते हैं। इनके शादी के 37 साल बाद तलाक की खबरें बहुत चर्चा में आ गई हैं। वैसे इनके तलाक की अफवाह की चर्चा फरवरी 2025 में बहुत तेजी से शुरू हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री के साथ एक्टर गोविंदा का अफेयर का दावा किया गया था। इस बारे में गोविंदा ने कुछ भी नहीं कहा। हैरानी की बात यह है कि इस साल जब पपराजी ने वैलेंटाइन डे पर सुनीता आहूजा को अपने बेटे के साथ मुंबई में दिखा तो एक्टर के बारे में सवाल किया। इस पर सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘सर अपने वैलेंटाइन के साथ हैं।’
एक्टर के मैनेजर ने दी थी सफाई
फिलहाल, उन्होंने तुरंत सफाई देते हुए कहा, ‘गड़बड़ मत समझो। सर अपने काम से बहुत प्यार करते हैं, उनका काम ही उनका वैलेंटाइन है। मुझे मजाक करने की आदत है। मुझे गलत मत समझो।’ उनके तलाक की अफवाहें फिल्मी दुनिया में आग की तरह फैलने के बाद एक्टर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने मीडिया से बात-चीत के दौरान कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि सुनीता आहूजा ने कुछ इंटरव्यू दिए हैं और किसी ने उनकी बातों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया होगा, जिसके कारण तलाक की खबरें फैल रही हैं।

Comments are closed.