जयपुर में प्रताप नगर कोचिंग हब के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू; 5.93 लाख वर्गफीट का एरिया होगा अलॉर्टमेंट | Online application for Pratap Nagar coaching hub in Jaipur begins today; There will be an area of 5.93 lakh sq ft.
जयपुर: अभी तक आपने सरकारी एजेंसी (हाउसिंग बोर्ड, जेडीए, यूआईटी या नगर पालिका) की योजनाओं में आवेदन किया होगा, जहां लॉटरी के जरिए आवासीय मकान या फ्लैट्स अलॉर्ट किए जाते है। लेकिन जयपुर में पहली बार ऐसा होगा जब इंस्टीट्शनल उपयोग की सम्पत्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे है और इसमें आवेदन करने वालों को लॉटरी के जरिए स्पेस आवंटित किया जाएगा। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की जयपुर के प्रताप नगर में बनाई कोचिंग हब योजना में बोर्ड प्रशासन 140 सम्पत्तियों का आवंटन करने जा रहा है। इसमें करीब 5 लाख 93 हजार वर्गफीट का स्पेस लॉटरी के जरिए आवंटित किया जाएगा।आपको बता दें कि जयपुर के प्रताप नगर स्थित हल्दीघाटी मार्ग पर ये कोचिंग हब बना है, जो करीब 67 हजार वर्गमीटर जमीन पर है। इससे लगभग 65 से 70 हजार छात्रों को शैक्षणिक सुविधा का लाभ मिलेगा। पहले चरण में बने 5 ब्लॉक में कुल 140 कोचिंग परिसरों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई है।आज से ऑनलाइन आवेदन शुरूअभी तक इंस्टीट्शनल सम्पत्तियों का आवंटन या तो नीलामी के जरिए होता है या सरकार की मंशा व्यक्तिगत आवेदन करने वाले को होता है। पहली बार इस तरह की सम्पत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है। ये आवेदन आज से शुरू हो गए और इसके लिए अंतिम तिथि 25 अगस्त होगी। आवेदन हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट पर होगा। हाउसिंग बोर्ड कमीश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए बोर्ड ने कोचिंग हब परिसर में हैल्प डेस्क स्थापित की है, जिसमें मंडल की मार्केटिंग शाखा के कर्मचारी और साइट इंजीनियर कोचिंग संचालकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।यह होगी आवेदन की पात्रताइस योजना में केवल वहीं लोग आवेदन कर सकेंगे जो तीन साल से कोचिंग संचालित कर रहे हो या उसमें कार्यरत हो। जयपुर शहर में संचालित कोचिंग संस्थाओं को आवंटन में वरीयता दी जाएगी। इस कोचिंग हब में बने स्पेस को क्षेत्रफल के आधार पर 6 श्रेणियों में बांटा है। कोई भी आवेदक किसी एक श्रेणी में ही आवेदन कर सकेगा। प्रत्येक श्रेणी में लॉटरी के माध्यम से आवेदकों की वरीयता निर्धारित की जाएगी। वरीयता निर्धारण के बाद सफल आवेदकों को संस्थानिक सम्पत्ति का आवंटन किया जाएगा।

Comments are closed.