जल्द ही बाजार में आएगा प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, यहां जानिए पूरी जानकारी
क्या आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं? क्या आप आईपीओ का इंतजार करते हैं और आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं? अगर ऐसा है तो आपको बता दें कि बाजार में एक नया आईपीओ आ सकता है। दरअसल, यह आईपीओ महाराष्ट्र-बेस्ड प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एसएसएफ प्लास्टिक इंडिया का हो सकता है। कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी द्वारा रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को जरूरी डॉक्यूमेंट सौंप दिए गए हैं। कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है।
ऐसे में इस आईपीओ की तारीख जल्द ही सामने आ सकती है। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। इस खबर में हम आपको इस आईपीओ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।
कितना बड़ा होगा आईपीओ?
दरअसल, कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 550 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास करेगी। कंपनी द्वारा 300 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे, जबकि 250 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा निवेशकों द्वारा बेचे जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी की योजना प्री-आईपीओ से भी पैसा जुटाने की है। दरअसल, कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 60 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इस रकम को कंपनी आईपीओ में शामिल करेगी और नए इश्यू या ओएफएस के जरिए काम किया जाएगा। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। कंपनी कम से कम 160 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाएगी, जबकि 80 करोड़ रुपए की मशीनरी खरीदने की योजना है।
कंपनी की प्रोफाइल
कंपनी के कामकाज पर नजर डालें तो महाराष्ट्र-बेस्ड प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एसएसएफ प्लास्टिक इंडिया देश की चौथी बड़ी प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी प्रोडक्ट डिजाइन से लेकर डिलीवरी प्रोसेस तक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स तैयार करती है, जिसमें बोतल, कंटेनर, कैप, क्लोजर और इंजीनियरिंग प्लास्टिक कंपोनेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी पर्सनल केयर, होम केयर, फूड एंड बेवरेजेस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजन ऑयल एंड लुब्रिकेंट और फार्मास्यूटिकल्स जैसे प्रोडक्ट भी तैयार करती है। देश में 15 जगहों पर कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी उपलब्ध है।
