
आकाशदीप
India vs England: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ अगला टेस्ट नहीं खेलेंगे, ऐसा लग रहा है। बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ये करना पड़ रहा है। ये तो पहले से ही तय था कि बुमराह इंग्लैंड में दो से तीन मैच नहीं खेलेंगे। हो सकता है कि वे जो पहला मैच मिस करें तो बर्मिंघम वाला ही हो जाए। लेकिन सवाल ये है कि अगर बुमराह नहीं खेले तो फिर उनकी जगह किसकी एंट्री होगी। चलिए इस बारे में बात करते हैं।
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा खेलेंगे अगला टेस्ट, बुमराह का खेलना मुश्किल
लीड्स टेस्ट में भारत की ओर से जो तीन गेंदबाज खेले थे, उसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल थे। ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन अब माना जा रहा है कि इसमें बदलाव होगा। चूंकि सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है, जो कि एक ऐतिहासिक मैदान है, वहां पर बुमराह जरूर खेलना चाहेंगे। खास बात ये है कि दूसरे और तीसरे टेस्ट में ज्यादा वक्त भी नहीं है। यानी बुमराह ने अगर दूसरा टेस्ट खेला तो वे तीसरा नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में वे दूसरा टेस्ट मिस करते हुए नजर आ सकते हैं।
आकाशदीप को मिल सकती है दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह
माना जा रहा है कि बर्मिंघम टेस्ट में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप को जगह मिल सकती है। टीम इंडिया इस वक्त बर्मिंघम में ही है और वहां अपनी प्रैक्टिस कर रही है। वहां भी देखने को मिला कि आकाशदीप लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हीं के खेलने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। हालांकि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं। उन्हें केवल रेस्ट दिया जा रहा है और तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो जाएगी।
शार्दुल ठाकुर की भी हो सकती है छुट्टी
इस बीच खबर ये भी है कि शार्दुल ठाकुर की भी अगले टेस्ट से छुट्टी हो सकती है। लीड्स टेस्ट में ना तो वे बल्लेबाजी ठीक से कर पाए और ना ही गेंदबाजी में कुछ कर पाए। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकता है। नितीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लेकिन देखना होगा कि इंग्लैंड की जमीन पर जब वे खेलेंगे तो कैसा प्रदर्शन करते हैं।
