आम आदमी पार्टी के विधायक रिटायर्ड ADC जसविंदर सिंह।पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के MLA का ‘कान्फिडेंस’ खूब चर्चा में है। अटारी से AAP विधायक जसविंदर सिंह ने कहा कि जो मूसेवाला खुद इतनी बुरी तरह से हार गए थे, उनके नाम पर कांग्रेस क्या कर लेगी?। रिटायर्ड ADC जसविंदर सिंह से पूछा गया था कि कांग्रेस मूसेवाला का नाम इस्तेमाल कर रही है। जिस पर उन्होंने यह जवाब दिया।उन्होंने इतना जरूर कहा कि मूसेवाला से मेरा कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है। इससे कुछ नहीं होगा। आप नेता की यह टिप्पणी इसलिए अहम है क्योंकि मूसेवाला की हत्या के बाद युवा AAP सरकार से नाराज हैं। मान सरकार के सिक्योरिटी घटाने के अगले ही दिन मूसेवाला की हत्या हो गई थी।पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब की AAP सरकार ने उनकी सिक्योरिटी घटा दी थी। हालांकि जब हत्या हुई तो उन्हें मिले 2 गनमैन भी साथ में नहीं थे।मानसा से चुनाव हारे थे मूसेवाला, जीतने वाले सिंगला जेल मेंसिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर मानसा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी की लहर ऐसी रही कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिद्धू और प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गजों के साथ मूसेवाला भी हार गए। उन्हें आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला से 63,323 वोटों से हार गए थे। सिंगला को 1,00,023 वोट मिले थे, जबकि मूसेवाला को सिर्फ 36,700 वोट मिले थे।कांग्रेस ने इलेक्शन सॉन्ग में किया फोटो का इस्तेमालसिद्धू मूसेवाला पंजाब कांग्रेस के प्रधान बने अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के करीबी रहे हैं। वड़िंग से कहकर ही वह कांग्रेस में शामिल हुए और चुनाव लड़ा। मूसेवाला की हत्या के बाद वड़िंग ने संगरूर सीट से उम्मीदवार दलवीर गोल्डी के लिए इलेक्शन सॉन्ग तैयार कराया। जिसमें मूसेवाला के शव और समाधि की तस्वीर दिखाई।पंजाब के पंचायती राज मंत्री कुलदीप धालीवाल।ईधर, मंत्री बोले- मूसेवाला की याद में पौधे लगाएंगेएक तरफ आप विधायक ने मूसेवाला का नाम इस्तेमाल करने का मखौल उड़ाया। वहीं दूसरी तरफ AAP सरकार के पंचायती राज मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि हम मूसेवाला की याद में पौधे लगाएंगे। मूसेवाला की मां सरपंच चरण कौर ने यह अपील की थी। मंत्री बोले कि वह हमारी बड़ी बहन हैं। वह पेड़ में बेटे को देखना चाहती हैं तो हम उनकी यह इच्छा जरूर पूरी करेंगे।

Comments are closed.