जालंधर पहुंचे Cm मान:बोले- मैं लंदन पेरिस की बात नहीं करता, मगर पंजाब को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाऊंगा – Punjab Cm Bhagwant Mann Reached Nakodar With His Wife

सीएम भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर।
– फोटो : twitter @BhagwantMann (फाइल फोटो)
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ बुधवार को जालंधर के नकोदर में लाल बादशाह के दरबार में नतमस्कर होने पहुंचे। दोनों ने दरगाह में माथा टेका और सरबत के भले की दुआ मांगने के बाद कहा कि उनको इस स्थान पर आकर सुकून मिला है। सीएम मान ने कहा कि इस वक्त पंजाब कुदरती आपदा से लड़ रहा है।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब की खासियत है यह जितनी बार भी गिरा है, उतनी बार ही पूरी ताकत के साथ उबर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं कहता कि पंजाब को लंदन, पेरिस बनाऊंगा लेकिन इतना जरूर है कि अपने पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाऊंगा। मान ने अपनी पुरानी बात को दोहराया कि मैं हरे पेन को आप लोगों की खुशहाली के लिए नहीं चलाऊंगा तो आप लोग मुझे डांट देना, मेरा हाथ पकड़ कर मुझे समझा देना। मेरी भी पूरी कोशिश रहेगी पंजाब के लोगों की सेवा करूं, क्योंकि अगर आप लोग किसी और से कलम लेकर मुझे दे सकते हैं तो मुझसे कलम लेकर भी किसी और को भी दे सकते हैं।

Comments are closed.