
पंजाब के जालंधर में बीती रात को पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता के घर हुए ग्रेनेड हमले के बाद कपूरथला पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी कड़ी में कपूरथला पुलिस ने एसएसपी गौरव तूरा की मौजूदगी में शहर के सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की गई। पुलिस की टीमों ने बस स्टैंड और उसके आसपास के इलाकों में जांच की। पुलिस फोर्स और उच्च अधिकारियों के साथ चेकिंग के दौरान लोगों को कानून की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने लोगों को बताया कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दे।

Comments are closed.