एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए है। इस दौरे पर भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी होगी।18 अगस्त को सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में खेला जाएगा, वहीं अन्य दो मैच इसी मैदान पर क्रमश: 20 और 22 अगस्त को होंगे। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। बात भारतीय स्क्वॉड की करें तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले टीम का कप्तान शिखर धवन को नियुक्त किया गया था, मगर गुरुवार को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं धवन को उप-कप्तान बनाया गया है।

Comments are closed.