रायसेन: रायसेन जिले में दूसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कल 3 जनपदों में हुए चुनाव में जिला पंचायत के 6 वार्डो में से 5 वार्ड पर भाजपा समर्थकों की जीत हुई है वही एक वार्ड पर अभी असमंजस है इस वार्ड पर दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत होना बता रहे हैं। उदयपूरा जनपद में 2 वार्ड शामिल है। जिसमें वार्ड क्रमांक 10 में सुंदर बाई धर्मेंद्र राजपूत पाँच हजार से भी ज्यादा वोटों से जीते हैं और यह भाजपा समर्थक हैं। वहीं वार्ड क्रमांक 11 में कुंवर बाई कपिल लोधी यह तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य बने हैं। इसी वार्ड से यह भी भाजपा समर्थक है।गैरतगंज जनपद के दो वार्डो पर भाजपा समर्थकों की जीत हुई है जिसमें वार्ड क्रमांक 5 देवनगर ऊषा सोनू मीणा सबसे कम उम्र की प्रत्याशी और सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले प्रत्याशी है ये स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और भाजपा समर्थक है पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रहे पर सरकार चेंज होने के बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। वहीं वार्ड क्रमांक 4 हरदोट से प्रीति संतोष मालवीय जीते हैं।बेगमगंज जनपद मैं भी जिला पंचायत के 2 वार्ड है जिसमें वार्ड क्रमांक 6 घाना कला मैं दो दावेदार है। और दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं जिसमें राजा दिग्विजय सिंह यादव अपने आप को 352 वोटों से विजय बता रहे हैं वहीं संजय सोलंकी भी 23 वोटों से अपनी जीत बता रहे हैं जिसके चलते इस वार्ड में अभी अधिकृत स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है वही वार्ड क्रमांक 7 खजूरिया बरामदा गढ़ी से मोहित लोधी ने अपनी जीत दर्ज कराई है यह भाजपा समर्थक है।

Comments are closed.