जिला पंचायत सदस्य वार्ड 14 अमिलिया के प्रत्याशी के गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने किया लाठी-डंडे से हमला, बाल-बाल बची जान
सीधी: जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 14 अमिलिया के प्रत्याशी के गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने किया लाठी-डंडे से हमला, बाल-बाल बची जान।सीधी जिले के जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 14 अमिलिया से महिला उम्मीदवार आरती द्विवेदी के वाहन पर शुक्रवार रात अमिलिया थाना अंतर्गत तीन हमलावरों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। बाल-बाल बची उम्मीदवार के पति बृजेश द्विवेदी व ड्राइवर की जान।शुक्रवार की रात 8:30 बजे हुआ हमलाजिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार के पति बृजेश द्विवेदी ने बताया गया कि वह एजेंट बनाने हेतु हटवा की तरफ गए हुए थे। लौटते समय जैसे ही डीकेएस स्कूल के आगे मोड़ के पास पीछे की तरफ से पहुंचे एक बाइक में सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके निजी वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 53 सीए 2412 के सामने अपनी बाइक अड़ा दी। उसके बाद लाठी डंडे से गाड़ी के कांच पर हमला किया।जिससे गाड़ी का कांच छतिग्रस्त हो गया, फिर हमलावरों ने उम्मीदवार बृजेश द्विवेदी के ऊपर हमला किया। जिससे उनके कपड़े भी फट गए। वहीं बृजेश द्विवेदी ने बताया कि वह तीन हमलावर कौन थे, इसकी वो पहचान नहीं कर पाए हैं ।अमिलिया थाने में दर्ज हुई एफआईआरजिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 14 अमिलिया से उम्मीदवार आरती द्विवेदी के पति बृजेश द्विवेदी के मौखिक कथन के अनुसार अमिलिया पुलिस ने धारा 341, 427, 294, 323, 506, 34 के तहत मामले को पंजीकृत कर लिया है और आगे की विवेचना में पुलिस जुट गई है।

Comments are closed.