उमरिया: जिले के चार थाना प्रभारियों के नवीन पद स्थापना के पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी किए हैं।थाना चंदिया, महिला थाना, थाना मानपुर सहित कोतवाली के प्रभारियों की नवीन पदस्थापना की है। कोतवाली में राघवेन्द्र तिवारी, मानपुर में सुंद्रेश मरावी, महिला थाना में वर्षा पटेल और थाना चंदिया में अरुणा द्विवेदी को तैनात किया गया।

Comments are closed.