हरियाणा | करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस खराब खड़े एक ट्राले में जा घुसी। इस हादसे में बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला बस के छह फुट अंदर तक जा फंसा। इससे डबल डेकर बस का एंट्री एग्जिट गेट बंद हो गया।मदद के लिए पहुंचे लोगों ने बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। हादसा नेशनल हाईवे पर नमस्ते चौक के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि बस जम्मू से दिल्ली जा रही थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस के ड्राइवर पठानकोट निवासी अरविंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पठानकोट निवासी कंडक्टर विक्की अस्पताल में घायल है। बताया जा रहा है कि ट्राले का टायर फटा था। ड्राइवर हाईवे पर ट्राले को छोड़कर मिस्त्री को लेने चला गया था। बस में करीब 35 सवारियां थी।

Comments are closed.