अमिताभ बच्चन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और भारत को जीत दिला दी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया ऐसे में कई बॉलीवुड और साउथ सेलिब्रिटी ये मैच देखने दुबई पहुंचे। सोनम कपूर, अनुपम खेर, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी और विवेक ओबेरॉय के बाद अब टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने X के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है।
भारत की जीत के बाद अमिताभ ने किया ट्वीट
भारतीय टीम को मैच में 6 विकेट से बड़ी जीत मिली। अमिताभ बच्चन ने अब सोशल मीडिया के जारिए इसका जोरदार जश्न मनाया। मैच के बाद उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की। अमिताभ ने लिखा- ‘जीत गये’। इसके साथ उन्होंने अपनी तिरंगे के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिग बी का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड के मेगास्टार के अलावा कई स्टार्स ने भी अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए भारत की जीत का जश्न मनाया।
विराट कोहली ने मचाई धूम
वहीं मैच देखने दुबई के स्टेडियम सोनम कपूर अपने पति के साथ पहुंची। दूसरी ओर चिरंजीवी भी भारतीय टीम को चीयर करते दिखाई दिए। भारतीय टीम की जीत के बाद से भारत में धूम मची हुई है। इस मुकाबले को जीतने में विराट कोहली के शतक का अहम योगदान रहा है। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। पारी के दौरान विराट ने 7 चौके लगाए। विराट की इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता कर ली है।

Comments are closed.