देवास: देवास में सीबीएसई कक्षा 12वी व 10 वी के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए। 10वीं कक्षा में बड़े बाजार निवासी जीत जयसवाल निवासी बड़ा बाजार ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीत शहर के सेंट्रल इंडिया एकेडमी के विद्यार्थी है। जीत की मां भारती जायसवाल मॉडल स्कूल में टीचर है और पापा नवनीत जायसवाल फोटो ग्राफी का कार्य करते है।जीत का CA बनने का है सपनाजीत ने बताया कि मेरा ऐसा मानना है कि कितनी देर पढ़ाई करने से फर्क नहीं पड़ता आप क्या पड़ते हो कितनी एकाग्रता से पढ़ते हो उस पर निर्भर करता है। में कभी ऐसे गिन के नहीं पढ़ता था कि इतनी देर पढऩा है। में हमेशा ऐसे पढ़ता था कि आज मुझे इतना पढऩा है। जीत कामर्स सब्जेक्ट लेकर सीए के लिए ट्राय करेंगे। जीत शहर की सीजी ट्यूटोरियल में 2 घंटे के लिए क्लास भी जाते थे।इन बच्चों का भी शत प्रतिशत रहा रिजल्टअलग-अलग स्कूलों में पढऩे वाले कक्षा 12वी में सलोनी धोते 94.4,अक्षत खरे 92.2, अंकित वर्मा 90.4 आयुशी सक्सेना 90, आयुश पटेल 90 प्रतिशत रहा।वहीं कक्षा 10 वी में जीत जायसवाल 98.2, आदित्य पालकर 96.8,सुजल गावंडे 96.6, रितेश वर्मा 94.4, साई विकास 94,क्रमांश कदम 93, संभव जैन 92.2, अर्जुन श्रीसत 91.4, हुकमीत कोर 91.5, श्रेयांश मेहता 96, फैज खान 90.16, आर्यन धेरिया 89.80, हेमा पटेल 89, सामिया खान 88, सचिन जायसवाल 88, आर्यजीत आनंद 87.6, भावेश पाटिल 87.2, भावेश भिरूढ 87.2, दिव्यांशी कुमार 86, खुशी खान 86 , कुणाल कुलकर्णी 86, चिराग कोलते 83.6, पृथ्वीराज सिंह 83, शिखर वास्कले 82, साक्षी कुलकर्णी 80 ,शीतल वर्मा 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Comments are closed.