जुलाई में CBSE बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम, स्कोर बढ़ाने का मौका, ऐसे करें तैयारी, बेहतर होगा प्रदर्शन, जरूर फॉलो करें ये 10 टिप्स
सीबीएसई में सप्लीमेंट्री यानी कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। देश भर के विभिन्न स्कूलों में इसकी शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है। छात्रों के लिए यह स्कोर बढ़ाने का अच्छा मौका है। जो छात्र फेल हो चुके हैं, वे भी को बेहतर बना सकते हैं। 1 महीने 7 दिन का समय बाकी ह। ऐसे में स्टूडेंट्स को समझ नहीं आता कि उन्हें क्या करना चाहिए। ऐसा क्या करें जिससे उन्हें इंप्रूवमेंट एग्जाम (CBSE Supplementary Exam 2025) में अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं।
कुछ टिप्स को फॉलो करके छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि मुख्य बोर्ड परीक्षा के दौरान हुई गलतियों को न दोहराएं, बल्कि उनसे कुछ सीखें। और परीक्षा के लिए एक अच्छा स्टडी प्लान बनाएं और इससे इसका पालन करें। यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिसके आप कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।
इन टिप्स को करें फॉलो
- छात्र पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं और इसे आत्मविश्वास के साथ फॉलो करें। सभी विषयों का खास ख्याल रखें। महत्वपूर्ण टॉपिक को चैप्टर को शामिल जरूर करें। उन टॉपिक या विषयों पर अधिक जोर दें, जो आपको कठिन लगते हैं।
- आपने जो पढ़ा है उसे याद रखने के लिए नियमित तौर पर रिवीजन करते रहें। इस आपका कॉन्सेप्ट भी क्लियर होगा और आप लंबे समय तक किसी भी टॉपिक या चैप्टर को याद रख पाएंगे।
- टाइम मैनेजमेंट तैयारी और एग्जाम दे दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए समय का प्रबंधन जरूर करें। स्पीड और ऐक्योरेसी को बढ़ाएं। किसी भी टॉपिक या चैप्टर को उसकी जरूरत के हिसाब से समय दें।
- जरूरत पड़ने पर शिक्षक, अपने सहपाठियों और पेरेंट्स की मदद ले सकते हैं। कांसेप्ट को क्लियर करने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी पढ़ाई कर सकते हैं।
- नियमित तौर पर सैम्पल पेपर और पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्र को सॉल्व जरूर करें। इससे आपको मार्किंग स्कीम और एग्जाम पैटर्न का पता चलेगा। यह समझ पाएंगे कि किस प्रकार के प्रश्न बोर्ड एग्जाम में पूछे जाते हैं।
- एनसीईआरटी किताबों को इग्नोर ना करें। बोर्ड परीक्षा में प्रश्न अक्सर इन्हीं बुक से पूछे जाते हैं।
- कई ऐसे छात्र हैं जो मुख्य बोर्ड परीक्षा में तबीयत बिगड़ने के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस सप्लीमेंट्री एग्जाम के दौरान यह गलती ना करें। सेहत का खास ख्याल रखें अपनी डाइट और नींद को नजरअंदाज न करें।
- घबराहट में एग्जाम परफॉर्मेंस बिगड़ सकता। इसलिए सकारात्मक रहें और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करें।
- अपने जो नोट्स या फ़्लैशकार्ड बनाएं। उनका इस्तेमाल करें। अधिक सोर्स का उपयोग आपको कन्फ्यूज कर सकता है।
सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन जारी
दसवीं और बारहवीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। सीबीएसई सभी स्कूलों 17 जून 2025 तक एलओसी जमा करने का निर्देश दिया है। यदि कोई छात्र निर्धारित समय के भीतर आवेदन नहीं कर पता है तो उन्हें 18 जून से लेकर 19 जून तक लेट फीस के साथ आवेदन करने की अनुमति होगी। देरी के लिए 2000 फीस का भुगतान करना होगा। वहीं बिना लेट फीस प्रत्येक विषय 300 शुल्क लगेगा।

Comments are closed.