घरेलू शेयर बाजार सोमवार को आखिर में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। जून के आखिरी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 30 जून को आखिर में 452.44 अंक लुढ़ककर 83606.46 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 120.75 अंक फिसलकर 25,517.05 के लेवल पर टिका। सोमवार के सत्र के दौरान निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे, जबकि ट्रेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और जियो फाइनेंशियल लाभ में रहे।
इन स्टॉक्स में दिखी हलचल
खबर के मुताबिक, सेक्टोरल मोर्चे पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जबकि रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी आई। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से पिछड़ गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,397.02 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। मुख्य रूप से बैंक शेयरों में मुनाफावसूली के बीच चार दिन की तेजी के बाद सोमवार को बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई।
ग्लोबल मार्केट में कैसा रहा रुझान
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग नीचे बंद हुआ। पीटीआई की खबर के मुताबिक, यूरोपीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0. 15 प्रतिशत गिरकर 67. 67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
रुपये में भी गिरावट
घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते सोमवार को रुपया शुरुआती बढ़त खोकर 23 पैसे की गिरावट के साथ 85. 73 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85. 48 पर खुला और कारोबार के दौरान 85. 44 के उच्चतम स्तर और 85. 77 के निम्नतम स्तर को देखने के बाद अंत में 85. 73 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 23 पैसे कम है।
