
यूपीआई पेमेंट
UPI की सर्विस पिछले दो सप्ताह में 3 बार डाउन हुई है, जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन की वजह से UPI यूजर्स की संख्यां दिनों दिन बढ़ रही है, जिसकी वजह से बार-बार सर्वर क्रैश हो रहा है। NPCI के हालिया आंकड़ों की मानें तो भारत में प्रति मिनट 4 लाख से ज्यादा और हर घंटे करीब 2.3 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। UPI पर लोगों की निर्भरता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि ज्यादातर लोग अब वॉलेट में कैश रखना बंद कर चुके हैं या बहुत कम कैश रख रहे हैं।
पिछले शनिवार UPI के सर्वर में दिक्कत आने से यूजर्स परेशान हो गए। लंबे समय तक UPI में आई खराबी की वजह से लोग शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट आदि में पेमेंट नहीं कर पाए। अगर, आपकी जेब में भी कैश नहीं है और UPI का सर्वर क्रैश हो गया तो भी आप इन तरीकों से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।
UPI Lite का करें इस्तेमाल
NPCI ने कुछ साल पहले UPI Lite सर्विस की शुरुआत की थी, जिसके जरिए पेमेंट करने के लिए यूजर को ऑनलाइन रहने की जरूरत नहीं होती है। आपका फोन अगर खराब नेटवर्क एरिया में है या फिर मोबाइल में नेटवर्क नहीं है, फिर भी आप इस फीचर का इस्तेमाल करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है, जिसमें आप डेली अधिकतम 4,000 रुपये तक टॉप-अप कर सकते हैं। हालांकि, इसके जरिए आप एक बार में अधिकतम 500 रुपये तक का ही पेमेंट कर सकते हैं। पहले ये लिमिट 200 रुपये तक की थी।
Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI ऐप्स में आपको यह सुविधा मिलती है। इसमें आप रिसीवर के QR कोड को स्कैन करके बिना नेटवर्क के भी UPI पेमेंट कर पाएंगे। अगर, मोबाइल में नेट नहीं चल रहा है या फिर सर्वर डाउन है फिर भी आपका पेमेंट रिसीवर को मिल जाएगा। इंटरनेट कनेक्टिविटी आने या फिर सर्वर के अप होने के बाद यह पेमेंट रिसीवर के अकाउंट में अपडेट हो जाता है। NPCI ने इस फीचर को खास तौर पर उन एरिया के लोगों के लिए लॉन्च किया है, जहां बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं रहती है। यही नहीं, इस फीचर के जरिए पेमेंट करने के लिए UPI पिन की भी जरूरत नहीं होती है।
इस तरह करें इस्तेमाल
- अपने फोन में UPI ऐप ओपन करें।
- इसके बाद टैप एंड पे वाले आइकन पर क्लिक करें।
- अमाउंट एंटर करें।
- फिर अपने मोबाइल डिवाइस को मर्चेंट या रिसीवर के NFC इनेबल्ड QR कोड या NFC स्मार्ट टैग पर टैप करें।
- इस तरह अमाउंट रिसीवर को मिल जाएगा।
NFC के जरिए होगी ऑफलाइन पेमेंट
Google Pay समेत कई ऐप्स में आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को जोड़ सकते हैं। आपके फोन में मौजूद NFC यानी नियर फील्ड कम्युनिकेशन के जरिए रिसीवर को आप ऑफलाइन भी पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि, इसके लिए रिसीवर के पास भी NFC फीचर वाला PoS मशीन होना चाहिए, जो NFC को सपोर्ट करता हो। ऐसा करने पर आप बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट का आनंद ले सकते हैं। डिवाइस के ऑनलाइन आते ही भेजने और रिसीव करने वालों के अकाउंट्स में पेमेंट अपडेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें – Motorola ने Samsung की उड़ाई नींद, सस्ते में लॉन्च किया Stylus Pen सपोर्ट वाला फोन
