चंडीगढ़: चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते अकाली नेता बिक्रम मजीठिया।ड्रग्स केस में जमानत पर बाहर आए पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया ने पूर्व CM चरणजीत चन्नी पर तीखे तेवर दिखाए हैं। चंडीगढ़ में मजीठिया ने कहा कि मेरे पास चन्नी की एक वीडियो है। जब वह मुड़के आएगा तो इसे चलाऊंगा। हालांकि वीडियो किस संबंध में है, इसके बारे में मजीठिया ने खुलासा नहीं किया। पूर्व सीएम चन्नी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने ही मजीठिया पर केस दर्ज किया था। जिसका चन्नी ने चुनाव में भी नशे के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर खूब क्रेडिट लिया। इस केस में मजीठिया को 168 दिन पटियाला जेल में बिताने पड़े। चन्नी इस वक्त विदेश दौरे पर हैं।चरणजीत चन्नी के CM बनने के बाद ही अकाली नेता पर ड्रग्स केस का पर्चा दर्ज हुआ था।मुझ पर जुल्म किया तो 2 सीटों से हारे चन्नीमजीठिया ने कहा कि यह इतिहास है कि सरकारें बहुत धक्केशाही करती हैं। इसी वजह से सरकारें बदल जाती हैं। कांग्रेस सरकार ने मुझ पर जुल्म किया तो उनकी हार हुई। यह पहली बार हुआ कि सिटिंग चीफ मिनिस्टर चरणजीत चन्नी 2 सीटों से बुरी तरह हारा हो। चन्नी के बारे में तो अब ‘छल्ला मुड़के नहीं आया’ गीत चल रहा है। मजीठिया ने कहा कि मैं जहां छोड़कर गया हूं, वहीं से शुरू करूंगा।बगावती तेवर दिखा रहे अयाली को भाई बतायाअकाली दल में बागी तेवर दिखा रहे लुधियाना के दाखा से विधायक मनप्रीत अयाली पर मजीठिया के सुर नरम रहे। मजीठिया ने कहा कि मनप्रीत अयाली मेरा भाई है। उनसे मेरा पारीवारिक रिश्ता है। हम सुख-दुख के साथी रहे हैं। अपने विचार कोई भी रख सकता है। हम एक परिवार हैं और परिवार ही रहेंगे।

Comments are closed.