करनाल: पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे मृतक महिला के परिजन।अंबाला के गांव धनौरा की रहने वाली एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में नहर कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव इंद्री के गांव जैनपुर सदान नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया।कुरुक्षेत्र में रहती थीपुलिस जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि अंबाला के गांव धनौरा निवासी राजकौर (50 ) अपने परिवार के साथ कुरुक्षेत्र के पिपली में रह रही थी। राजकौर का पति सुरेंद्र हिसार जेल में तैनात है। राजकौर काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। इसी के चलते शुक्रवार को राजकौर ने नहर में छलांग लगा दी।इंद्री के पास से बरामद हुई बॉडीजैसे ही इस घटना के बारे में परिवार व रिश्तेदारों को पता वह नहर पर पहुंचे वहीं पुलिस ने नहर में महिला की तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव इंद्री के गांव जैनपुर सदान से बरामद किया गया। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।मानसिक तौर से परेशान थीजांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि महिला राजकौर मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। नहर में छलांग लगाने से पहले उसने अपनी बहन को फोन किया कि उसकी चपल नहर के पास मिलेंगी। वह नहर में डूब रही है। बहन को फोन कर उसने नहर में छलांग लगा दी।

Comments are closed.