
बेन डकेट
IND vs ENG, 1st Test: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के खिलाफ चौथी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए कई बड़े कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। बेन डकेट को यशस्वी जायसवाल ने 97 रन के स्कोर पर बड़ा जीवनदान दिया। मोहम्मद सिराज की गेंद पर जायसवाल ने डकेट का कैच टपका दिया। इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए डकेट शानदार शतक जड़ दिया। इसके बाद डकेट ने जो रूट का बहुत बड़ा कीर्तिमान तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।
टूट गया जो रूट का बहुत बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, भारत के खिलाफ 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेन डकेट ने 149 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही डकेट टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। डकेट ने अपने ही देश के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट का कीर्तिमान चकनाचूर किया। डकेट से पहले जो रूट ने साल 2022 में बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में 142* रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम 378 रनों का बड़ा टारगेट हासिल करने में सफल रही थी।
टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ चौथी पारी में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
- 149 – बेन डकेट, लीड्स, 2025
- 142* – जो रूट, बर्मिंघम, 2022
- 134 – फाफ डु प्लेसिस, जोहान्सबर्ग, 2013
- 124 – दुलीप मेंडिस, कैंडी, 1985
- 122* – डेरिल कलिनन, जोहान्सबर्ग, 1997
ओपनिंग पार्टनरशिप का बना नया रिकॉर्ड
बेन डकेट ने 170 गेंदों का सामना करते हुए 149 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 21 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 188 रनों की शानदार साझेदारी की। इस तरह उन्होंने क्रॉली के साथ मिलकर भारत के खिलाफ टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का 82 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। इंग्लैंड की इस सलामी जोड़ी ने वेस्टइंडीज के एलन राय और जेफरी स्टॉलमेयर की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा। एलन राय और जेफरी स्टॉलमेयर ने साल 1953 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में नाबाद 142 रनों की साझेदारी की थी।

Comments are closed.