बुरहानपुर: खंडवा -बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिलखंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपने संसदीय क्षेत्र के खंडवा जिले में नियुक्त सभी सांसद प्रतिनिधियों को फिलहाल हटा दिया है। बुधवार रात जारी एक पत्र में सांसद ने खंडवा, मांधाता, पंधाना विधानसभा से सांसद प्रतिनिधियों को हटा दिया।पत्र में कहा गया कि मेरे द्वारा जनहित और शासन हित के कार्यों को गति देने के लिए जिला खंडवा में सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किए गए थे। संगठन से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप सहमति के पश्चात प्रतिनिधि बनाए जाना है। इसलिए मेरे द्वारा पूर्व में मनोनीत किए गए सांसद प्रतिनिधि के दायित्व से मुक्त किया जाता है। संगठन के दिशा निर्देश और क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार भविष्य में पृथक से इस पद पर मनोनयन किया जाएगा।जानिए हटाने के पीछे की वजहदरअसल खंडवा में एक सांसद प्रतिनिधि पर नर्मदानगर थाने में आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ था, तब से सांसद प्रतिनिधि फरार है। इसे देखते हुए सांसद प्रतिनिधियों को हटाया गया है। हालांकि अपने पत्र में सांसद ने इस बात का कोई उल्लेख न करते हुए लिखा है कि संगठन की सहमति से सांसद प्रतिनिधि बनाए जाएंगे।

Comments are closed.