ज्वैलरी चुराते दिखेंगे सैफ अली खान? नेटफ्लिक्स पर आने वाली है धमाकेदार फिल्म, इन एक्टर्स का भी दिखेगा दम

सैफ अली खान
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान बीते दिनों उनपर हुए चाकू के हमले को लेकर सुर्खियों में रहे। अब इस हमले के बाद सैफ अली खान ने फिल्मों में वापसी कर ली है। सैफ की अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित ज्वेल थीफ में सैफ एक शालीन ठग की भूमिका में हैं। जयदीप फिल्म में भी अहम रोल में नजर आएंगे और दोनों के बीच दिमागी दांव-पेंच की लड़ाई देखने को मिलने वाली है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘जितना बड़ा जोखिम, उतनी ही मीठी चोरी। आ रहा है अविश्वसनीय- ज्वेल थीफ। 25 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली ज्वेल थीफ देखें, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर।’
किरदार को लेकर उत्साहित हैं सैफ अली खान
ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स के बारे में बात करते हुए, सैफ अली खान ने एक बयान में कहा, ‘सिड आनंद के साथ फिर से जुड़ना हमेशा घर आने जैसा लगता है, वह जानते हैं कि एक्शन, स्टाइल और स्टोरीटेलिंग को किस तरह से एक साथ लाया जाए जो वाकई खास है। ज्वेल थीफ के साथ हमने सीमाएं पार की हैं और इसे करने में बहुत मजा आया। जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करने के कारण ये अनुभव और भी रोमांचक बन गया है। मैं नेटफ्लिक्स पर इस रोमांचक सवारी में दर्शकों के शामिल होने का इंतज़ार नहीं कर सकता।’
नए किरदार में दिखेंगे जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत ने कहा, ‘यह एक ऐसी फिल्म है जो मेरे किसी भी प्रोजेक्ट या रोल जितनी ही दिलचस्प, चुनौतीपूर्ण और रोमांचक है। यह एक नए ब्रह्मांड में ऐसे लोगों के साथ जाने का अनुभव है जो सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उतने ही उत्साहित हैं जितने आप हैं। हीस्ट फिल्म कुछ ऐसी थी जिसे मैं हमेशा से एक्सप्लोर करना चाहता था और सैफ-सिद्धार्थ जैसे बेहतरीन को-स्टार और मेकर्स के साथ काम करने से बेहतर और क्या हो सकता है? हमने सेट पर खूब मस्ती की टीमवर्क यह निर्धारित करता है कि कोई फिल्म कैसे जीवंत होती है। किरदार के बारे में मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह मेरे लिए नया है, लेकिन फिल्म के बाकी सभी किरदारों की तरह ही यह एक बेहतरीन ढंग से तैयार किया गया किरदार है।
