पन्ना: झलाई के जंगल में अपनी भैसों को चरा रहे चरवाहे पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। चरवाहे की जान उसकी भैसों ने ही बचाई। भैसों ने भालू को खदेड़कर भगा दिया। भालू के हमले में चरवाहे के शरीर मे कई जगह गंभीर घाव आए हैं।जानकारी के अनुसार भालू के हमले में घायल हुए चरवाहे रणधीर सिंह यादव (60) निवासी झलाई के पेट, हाथ, सहित कई हिस्सों में घाव हैं। भतीजे राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनका पूरा परिवार भैंस पालन पर निर्भर है। भैंसों को चराने के लिए रोज की तरह झलाई बीट के जमुनिहा हार में उनके चाचा गए थे। मंगलवार की शाम जब भालू ने अचानक हमला कर दिया। तभी पास में करीब 20 नग भैंसें चर रही थीं, जिन्होंने भालू को दौड़ कर भगा दिया। जिसके बाद आसपास के अन्य चारवाहों ने घायल चरवाहे को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवाया, जहां इलाज जारी है।

Comments are closed.