भिलाई: ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से हो रहा जल भरावभिलाई इस्पात संयंत्र के बड़े अफसर जिस सेक्टर-10 में अपने परिवार के साथ रहते हैं वहां साफ-सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा राह है। हालत यह है कि यहां का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है। बीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे यहां बीमारी फैलने की आशंका है।बीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए प्रबंधन और निगम दोनों को कहा है। अगर ऐसा ही आलम रहा तो सेक्टर 10 डायरिया, डेंगू, पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों का केंद्र बन जाएगा। उनका कहना है कि बीएसपी के स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के द्वारा इस ओर ध्यान देना चाहिए। वर्तमान में बरसात के कारण सड़कों की स्थिति भी खराब हो गई है। उस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इस तरह से फैल रही है गंदगीए मार्केट व कॉपी हाउस के पीछे सीवरेज लाइन ब्लॉकबीएसपी सेक्टर में साफ सफाई न होने से यहां के ए मार्केट, जोनल मार्केट इंडियन काफी हाउस के पीछे सीवरेज लाइन ब्लाक हो गई है। इससे सारा गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे यहां के लोग बदबू, व गंदगी से परेशान हैं।महापौर से की गई साफ सफाई कराने की मांगबीएसपी के एक अधिकारी ने बताया कि वह लोग एसोसिएशन की तरफ से महापौर नीरज पाल से भी मिल चुके हैं। उन्होंने उन्हें बताया कि सेक्टर 10 में बड़े-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। यहां बीएसी के बड़े अफसर भी रहते हैं। इनके घरों के पीछे गंदगी चारों ओर फैली हुई है। उन्होंने महापौर नीरज पाल से मांग की है कि जल्द से जल्द वहां की साफ सफाई कराई जाए, जिससे वह लोग संक्रामक बीमारी बच सकें।

Comments are closed.