टाटा ग्रुप की उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने शेयर बाजार एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उनका एकीकृत शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 407.07 करोड़ रुपये हो गया। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रॉफिट में आए इस बंपर उछाल की मुख्य वजह कंपनी का आय बढ़ना है। टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 267.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4664.73 करोड़ रुपये हुई
वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4664.73 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की चौथी तिमाही में 3965.39 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो 2024-25 में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को कुल 1380.31 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 1300.99 करोड़ रुपये था। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के प्रॉफिट में शानदार उछाल को देखते हुए शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की सिफारिश की है।
शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर 8.25 रुपये के डिविडेंड की घोषणा
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 8.25 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। बताते चलें कि बुधवार को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर बीएसई पर 1.30 प्रतिशत (14.80 रुपये) की बढ़त के साथ 1150.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। कल कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 1156.00 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 1132.35 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1247.75 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मौजूदा मार्केट कैप 1,13,881.39 करोड़ रुपये है।
