टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच
टीम इंडिया के लिए साल 2024 काफी कमाल का रहा है। भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। वर्ल्ड कप के अलावा टी20 क्रिकेट में पूरी तरह से टीम इंडिया दबदबा रहा है। वहीं भारतीय महिला टीम ने भी इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि वह वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी। हाल ही में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। जहां टीम इंडिया को 2-1 से जीत हासिल हुई। इस सीरीज में एक भारतीय बल्लेबाज ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्मृति मंधाना हैं। वहीं वह इस साल महिला टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बन गई हैं।
शानदार रहा साल 2024
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 77 रनों का पारी खेली। इस सीरीज के तीनों मुकाबलों में उन्होंने 50+ का स्कोर बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच रही। वहीं अपने आखिरी मुकाबले में खेली गई पारी के कारण वह महिला टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई। स्मृति मंधाना के नाम इस साल टी20 इंटरनेशनल में कुल 750 रन हो गए हैं। वहीं वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल किस महिला प्लेयर ने सबसे ज्यादा T20I रन बनाए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
स्मृति मंधाना – 750 रन
चमारी अट्टापट्टू – 720 रन
ईशा ओजा – 711 रन
हेली मैथ्यूज – 700 रन
चार मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक
भारतीय स्टार स्मृति मंधाना काफी शानदार फॉर्म में लौट गई हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए पिछले चार मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की है। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 105 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले टी20 में 54 रन, दूसरे टी20 में 62 रन और तीसरे टी20 में 77 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह के पास मेलबर्न में टॉप पर पहुंचने का मौका, बस एक विकेट से बन जाएगा काम

Comments are closed.