
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज
India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में अब चार दिन का खेल हो गया है। यानी आखिरी दिन बाकी है और इसी दिन हार जीत तय होगी। वैसे तो चार दिन के खेल में कौन सी टीम भारी है और कौन सी हल्की, ये कहना मुश्किल है, लेकिन टीम इंडिया ने करीब करीब जीते हुए मैच में अचानक अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। अब इंग्लैंड पर है कि आखिरी दिन क्या वो मैच जीतने जाएंगे या फिर ड्रॉ के लिए खेलेंगे। टीम इंडिया मैच में थोड़ी सी पीछे जरूर है।
अचानक भरभराकर आउट हो गए भारतीय बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम के साथ पहली पारी में जो हुआ, उससे किसी ने कुछ नहीं सीखा और वही गलती फिर से दोहरा दी। पहली पारी में एक वक्त टीम इंडिया चार विकेट पर 430 रन बना चुकी थी। उस वक्त यही उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम कम से कम 500 रन तक तो जाएगी ही, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूरी टीम केवल 471 रन बनाकर आउट हो गई। जबकि टीम इंडिया के पास और भी बड़ा स्कोर बनाने का मौका था। पहली पारी के बाद दूसरी में भी ऐसा ही हुआ। भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 333 रन बना लिए थे। उस वक्त भी उम्मीद थी कि भारत कम से कम 400 रन बनाएगा और मैच पर अपनी जीत पक्की करेगा। लेकिन पूरी टीम 364 रन ही बना सकी।
लोअर आर्डर से बिल्कुल नहीं मिला सहयोग
भारत ने अपनी पहली पारी में 41 रन पर आखिरी सात विकेट गवां दिए थे। वहीं दूसरी पारी में आखिरी 6 विकेट केवल 31 रन पर चले गए। यानी एक तरह से देखें तो टीम इंडिया के मिडल और लोअर आर्डर ने इंग्लैंड के सामने एक तरह से सरेंडर कर दिया। मजे की बात ये भी है कि शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध जहां पहली पारी में केवल 5 रन के अंतराल पर आउट हो गए, वहीं ये चार बल्लेबाज दूसरी पारी में केवल चार रन के अंतर पर आउट हो गए।
शार्दुल ठाकुर से ना तो बन रहे हैं रन और ना ही ले पा रहे विकेट
ये बात सही है कि ये सभी गेंदबाज हैं और इनसे बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए, लेकिन क्या चार बल्लेबाज मिलकर केवल चार और पांच रन ही बनाएंगे। इसमें शार्दुल ठाकुर तो ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। वो भी अगर चार ही रन बना पाएंगे तो फिर एक ऐसे गेंदबाज को ही खिला लेना चाहिए, जो भले बल्लेबाजी ना करे, लेकिन विकेट तो लेकर देगा। शार्दुल से तो वो काम भी नहीं हो रहा है।
इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन बनाने हैं 371 रन
इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का टारगेट है। इसमें से टीम छह ओवर में 21 रन बना चुकी है और उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं। इंग्लैंड की बैटिंग काफी लंबी है और सभी खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में खेल सकते हैं। भारतीय टीम कहीं ना कहीं इस मैच में कुल मिलाकर 50 रन पीछे रह गई है। हो सकता है कि टीम इंडिया इस मैच को जीत जाए, लेकिन हार का भी खतरा टला नहीं है। अगर टीम इंडिया हारी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, ये जरूर देखने लायक बात होगी।

Comments are closed.