टूटी सीट, व्हील चेयर भी नहीं दी, टूटा पैर लेकर फ्लाइट से उतरी पत्नी, एयर इंडिया पर भड़के एक्टर, लगाई फटकार

एयर इंडिया पर भड़के वीर दास।
कॉमेडियन और एक्टर वीर दास अक्सर ही किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर अब अपनी और अपनी पत्नी की हालिया हवाई यात्रा के चलते चर्चा में हैं। एक्टर के अनुसार उनकी पत्नी शिवानी माथुर को हवाई सफर के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। वीर दास ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को अपने और अपनी पत्नी के इस बुरे अनुभव के बारे में बताया। कॉमेडियन ने बताया कि उनकी पत्नी शिवानी का पैर फ्रैक्चर है, उन्हें किसी वजह से हाल ही में दिल्ली जाना पड़ा। शिवानी के लिए उन्होंने एयर इंडिया की टिकट बुक की, इसके साथ उन्होंने एक व्हील चेयर भी बुक की। लेकिन, जब उन्हें व्हीलचेयर की जरूरत पड़ी तो केबिन क्रू ने उन्हें घूरकर देखा और उन्हें व्हीलचेयर भी नहीं दी।
वीर दास ने बताया कि एयर इंडिया के विमान के दिल्ली में लैंड करने के बाद उनकी पत्नी को पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी व्हीलचेयर नहीं मिली, जिसके चलते शिवानी को फ्रैक्चर्ड पैर के साथ विमान की सीढ़ी से उतरना पड़ा। मुंबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान उन्हें केवल यही समस्या नहीं झेलनी पड़ी। दास ने बताया कि उन्होंने 50,000 में टिकट ली थी और उन्हें जो सीट मिली वह टूटी हुई थी। सीट का लेग रेस्ट भी टूटा था और सीट झुकी हुई थी।
वीर दास का पोस्ट
आज सुबह शेयर की गई एक एक्स पोस्ट में वीर दास ने लिखा- “डियर एयर इंडिया, मेरा मानना है कि आपके पास सबसे बढ़िया केबिन क्रू है, यह पोस्ट लिखते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है। मेरी पत्नी और मैंने व्हीलचेयर बुक की थी, क्योंकि उसके पैर में फ्रैक्चर है जो अभी भी ठीक नहीं हो रहा है। हम दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे। 50 हजार प्रति सीट। टूटी हुए फुट रेस्ट और सीट भी झुकी हुई है, पूरी तरह से सीधी नहीं हो रही है। दो घंटे देरी से हम दिल्ली में उतरे और वहां हमें बताया गया कि सीढ़ी से उतरना है। जबकि, व्हीलचेयर पहले से बुक किया हुआ था। मैंने एक एयर होस्टेस से मेरी पत्नी की मदद करने के लिए कहा, क्योंकि मैं चार बैग ले जा रहा था। लेकिन, मेरे ये कहने पर बस सन्नाटा था। सब एक-दूसरे को बेखबर नजरों से देख रहे थे।”
नहीं मिली व्हीलचेयर
वीर दास आगे लिखते हैं- ‘मैं एयर इंडिया के एक पुरुष ग्राउंड स्टाफ सदस्य से हमारी मदद करने के लिए कहता हूं, वह मेरी तरफ देखता है, कंधे उचकाता है और मुझे अनदेखा करता है। फ्रैक्चर के बावजूद मेरी पत्नी सीढ़ी से नीचे उतरती है। मैं बसों के पास नीचे एयर इंडिया के एक स्टाफ सदस्य को बताता हूं कि क्या हुआ। वह कहता है “सर क्या करें… सॉरी”। हम टर्मिनल पर पहुंचते हैं, शांत लोगों ने व्हीलचेयर स्टाफ को बताया कि हमने पहले से एक कुर्सी बुक कर ली थी। वह अनजान है। हर जगह व्हीलचेयर हैं। कोई कर्मचारी नहीं है क्योंकि उड़ान में देर हो चुकी थी। मैं एक कुर्सी लेता हूं और उसे बैगेज क्लेम तक ले जाता हूं, फिर एयरपोर्ट से बाहर पार्किंग तक।’
पहले भी खराब रहा एक्सपीरियंस
इससे पहले 2022 में भी एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए एयर इंडिया के साथ अपने खरीब एक्सपीरियंस का खुलासा किया था। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वह करीब पांच घंटे फ्लाइट में फंसे रहे और इस बीच पैसेंजर्स और कर्मचारियों के बीच भी गहमा-गहमी हो गई।
