Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज मामूली रिकवरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को दोपहर 12.35 बजे तक सेंसेक्स 327.61 अंकों की तेजी के साथ 76,729.17 अंकों पर और निफ्टी 111.15 अंकों की बढ़त के साथ 23,266.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है। लाइफटाइम हाई पर पहुंचने के बाद बाजार में शुरू हुई गिरावट का असर अभी तक हावी नजर आ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारतीय बाजार में भयानक गिरावट देखने को मिली थी। 21 जनवरी को सेंसेक्स 1235.08 अंकों की गिरावट के बाद 75,838.36 अंकों पर और निफ्टी 320.10 अंकों की गिरावट के साथ 23,024.65 अंकों पर बंद हुआ था।
गुरुवार को कोफोर्ज के शेयरों में तूफानी तेजी
शेयर बाजार में गिरावट के इस दौर में भी कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनपर कोई खास फर्क पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जानी-मानी आईटी कंपनी कोफोर्ज के शेयर आज रॉकेट की रफ्तार से चढ़ रहे हैं। गुरुवार को दोपहर 12.40 बजे तक कोफोर्ज के शेयर 1028.55 रुपये (12.51%) की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 9253.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इतना ही नहीं, आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 9319.85 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। बताते चलें कि बुधवार को 8225.10 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बंपर तेजी के साथ 8725.05 रुपये के भाव पर खुले थे। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 8688.00 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे।
52 वीक हाई के करीब पहुंचा शेयर का भाव
आज की इस तेजी के साथ, कंपनी के शेयरों का भाव अपने 52 वीक हाई के काफी करीब पहुंच चुका है। कोफोर्ज के शेयरों का 52 वीक हाई 10,017.95 रुपये और 52 वीक लो 4291.05 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कोफोर्ज का मौजूदा मार्केट कैप 61,933.52 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि इस आईटी कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए प्रत्येक शेयर पर 19 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

Comments are closed.