
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
WTC फाइनल मैच के शुरू होने से पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट्स मान रहे थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि इस टीम के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर्स थे। इस टीम के पास एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने WTC 2025 फाइनल से पहले जितने भी फाइनल मैच खेले थे वहां उन्हें जीत मिली थी। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में मिली हार के बाद उनका ये विनिंग स्ट्रीक टूट गया।
जोश हेजलवुड को पहली बार फाइनल में मिली हार
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की। WTC 2025 के फाइनल से पहले जोश हेजलवुड ने अपने करियर में 7 मैच खेले थे और सभी में उन्हें जीत मिली थी। हेजलवुड के लिए फाइनल जीतने के सिलसिला 2012 चैंपियंस लीग टी20 से हुई थी वहां सिडनी सिक्सर्स की टीम के लिए वह खेले थे। इसके बाद 2015 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया), 2020 बिग बैश (सिडनी सिक्सर्स), 2021 आईपीएल (चेन्नई सुपर किंग्स), 2021 टी20 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया), 2023 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया) और आईपीएल 2024 (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) में वह फाइनल मैच खेलने के लिए उतरे। सभी फाइनल मैच में उनकी टीम को जीत मिली थी।
WTC फाइनल में जोश हेजलवुड का प्रदर्शन रहा निराशाजनक
WTC 2025 के फाइनल में हारते ही जोश हेजलवुड के लिए 13 साल से फाइनल जीतने के सिलसिला खत्म हो गया। इस फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। इस मैच में हेजलवुड का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। गेंदबाजी में वह दोनों पारियों को मिलाकर कुल 2 विकेट ही ले पाए। इसी वजह से उनकी टीम को 15 साल के बाद ICC फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ठीक पहले हेजलवुड आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। इस सीजन वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे। वहां उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
WTC फाइनल मैच का हाल
WTC 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में अफ्रीकी टीम 138 रन पर ही ऑलआउट हो गई और पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त हासिल की। वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 207 रन बनाए और उन्होंने अफ्रीका के सामने 282 रनों का टारगेट रखा। इस टारगेट को साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट रहते हासिल कर लिया।

Comments are closed.