अंबाला। हरियाणा के अंबाला कैंट में CBI ने करोड़ों रुपए के घोटाले में मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (MES) के 2 अधिकारियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बैरक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पवार, सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार, सप्लायर दिनेश कुमार और ठेकेदार प्रीतपाल शामिल हैं।टेंडर में करोड़ों का घोटाला करने के आरोपमिली जानकारी के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पंवार व सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार पर टेंडर में करोड़ों रुपए का घोटाला करने के आरोप लगाए हैं। इस घोटाले में ठेकेदार प्रीतपाल व सप्लायर दिनेश कुमार की भी मिलीभगत बताई जा रही है।चंडीगढ़ से आई टीम ने किए गिरफ्तारजानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ से पहुंची CBI की टीम ने देर रात अंबाला कैंट कमांडर वर्कर्स इंजीनियर कार्यालय सहित कई जगह रेड की थी। CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल समेत चारों आरोपियों से गिरफ्तार करते हुए कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। फिलहाल, CBI आरोपियों से पूछताछ कर रही है।बताया गया कि सेना के सरकारी कार्यालय, सेना क्वार्टर और सड़कों समेत अन्य कंस्ट्रक्शन का कार्य कराने के लिए MES द्वारा टेंडर दिए जाते हैं। आरोप है कि इन टेंडर में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है।

Comments are closed.