गर्मी के दिनों में टेबल फैन का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है। ये काफी पोर्टेबल होता है जिसकी वजह से इसे किसी भी जगह आराम से लगाया जा सकता है। यही वजह है कि लोग अक्सर अपने घरों में एक टेबल फैन जरूर रखते हैं। हालांकि टेबल फैन के साथ एक बहुत कॉमन प्रॉब्लम भी जुड़ी हुई है। वो है इसे क्लीन करने की। थोड़े दिनों के इस्तेमाल के बाद ही टेबल फैन के ब्लेड्स काफी ज्यादा गंदे हो जाते हैं। ये देखने में ऐसा लगने लगता है मानों बरसों पुराना धूल फांकता पंखा। धूल की वजह से इसकी स्पीड भी काफी कम हो जाती है। तो चलिए आज इसे साफ करने के तरीकों के बारे में ही बात करते हैं।
पंखे के कवर को करें रिमूव
टेबल फैन की अच्छे से सफाई करने के लिए सबसे पहले आपको पंखे के ऊपर लगे जालीदार कवर को हटाना होगा। इसके लिए आप एक स्क्रूड्राइवर की मदद ले सकते हैं। स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करते हुए पंखे की जाली पर चारों तरफ लगे पेंच को खोलें और उन्हें धीरे से हटा दें। इस बात का ध्यान रखें कि पंखे की सफाई करते समय, पंखे का तार बिजली से डिस्कनेक्ट हो। जब टेबल फैन की जालियां अलग हो जाए, तब इसे साफ करने का काम शुरू करें।
ब्लेड और ग्रिड को इस तरह करें साफ
पंखे की जाली को अलग करने के बाद सबसे पहले इसके ब्लेड और ग्रिड को साफ करना शुरू करें। पंखे के ब्लेड और ग्रिड को साफ करने के लिए सबसे पहले एक कॉटन का साफ सूखा कपड़ा लें और इससे ब्लेड और ग्रिड के ऊपर जमी हुई धूल को अच्छे से साफ करें। जब धूल पूरी तरह से साफ हो जाए तब एक बर्तन में पानी लेकर उसमें डिशवॉश लिक्विड को घोल लें। अब स्क्रबर को डिशवॉश वाले लिक्विड में डुबोकर इससे पंखे के ब्लेड और ग्रिड को अच्छे से क्लीन करें। जब इन पर जमी गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाए तो किसी साफ सूखे कपड़े से इसे अच्छे से पोंछ लें।
वैक्यूम क्लीनर से साफ करें पंखे की मोटर
पंखे की मोटर को पानी से साफ करने के बजाय वैक्यूम क्लीनर से साफ करना चाहिए। इसके लिए आप कार को साफ करने वाले वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है, ऐसी कंडीशन में टेबल फैन की मोटर को साफ करने के लिए टूथब्रश का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। टूथब्रश की मदद से आप मोटर के अंदरूनी हिस्से में जमीं धूल मिट्टी को साफ कर सकते हैं। इसके अलावा कॉटन के कपड़े से आप मोटर के ऊपर जमी धूल को पोंछ लें।
पंखे की जाली को करें क्लीन
अब पंखे की जाली की बारी है। जिस तरह से आपने पंखे के ब्लेड और ग्रिड को साफ किया है ठीक उसी तरह आप पंखे की जाली को भी साफ कर सकते हैं। सबसे पहले कॉटन के कपड़े से जाली पर जमी हुई धूल मिट्टी को साफ करें। इसके बाद डिशवॉश लिक्विड को स्क्रबर या स्पंज में लगाकर इससे जाली को हल्के हाथों से रगड़ते हुए क्लीन करें और फिर साफ पानी से इसे धो दें । अब इसे किसी साफ कपड़े से पोंछ कर सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह अच्छी तरह से सुख जाए तो स्क्रूड्राइवर की मदद से फिर से जाली को पंखे से जोड़ दें। इस तरह से आपका टेबल फैन घर पर ही अच्छे से क्लीन हो जाएगा।

Comments are closed.