
सिकंदर रजा
30 जुलाई से जिम्बाब्वे की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट ने 21 जुलाई को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे की टीम ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस सीरीज की तुलना में जिम्बाब्वे की टीम में 4 बदलाव हुए हैं।
जिम्बाब्वे की टीम में हुई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी
इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के स्क्वॉड में सिकंदर रजा और बेन करन की वापसी हुई है। करन को मई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हाथ में चोट लगी थी। इसी चोट की वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर थे। इन दोनों के अलावा रॉय कैया और तनुनुरवा मकोनी की भी टीम में वापसी हुई है। ताकुदजवानाशे कैतानो, प्रिंस मासवाउरे, वेस्ली मधेवेरे और कुंदाई माटिगिमु ये चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया गया है।
जिम्बाब्वे के लिए अच्छी बात ये है कि टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में सिर में चोट लगी थी, वह अब पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापस आ गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिम्बाब्वे को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले इंग्लैंड सीरीज में उनकी टीम को 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी।
ZIM vs NZ: टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई से 03 अगस्त के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में खेला जाएगा। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ मिलकर टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद हर्षित राणा बने कप्तान, अब इस लीग में बिखेरेंगे जलवा
IND vs ENG: कितने बजे से शुरू होगा चौथा टेस्ट, जानें भारत में फ्री में कैसे देख पाएंगे मुकाबला
