नालागढ़-स्वारघाट नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद खड़े वाहन।हिमाचल प्रदेश के नालागढ़-स्वारघाट नेशनल हाईवे पर झिडीवाला के समीप दो वाहनों की भिड़ंत में टेंपो ट्रेवलर सवार 9 पर्यटक घायल हो गए। पर्यटक मनाली से घूमकर वापस दिल्ली जा रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को CHC नालागढ़ पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने पांच पर्यटकों की हालत गंभीर बताकर उन्हें PGI के लिए रेफर कर दिया। जबकि अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी है।जानकारी के अनुसार देर रात करीब डेढ़ बजे नालागढ़ की ओर से टैंकर स्वारघाट की तरफ जा रहा था। झिडीवाला के समीप गलत दिशा से टेंपो ट्रेवलर आ रही थी। इस दौरान दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टेंपो ट्रेवल में हरियाणा और दिल्ली के पर्यटक सवार थे। पर्यटक मनाली से घूमने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।CHC नालागढ़ के डॉक्टर प्रभूति शर्मा ने बताया कि देर रात डेढ़ बजे एक्सीडेंट का मामला आया था, जिसमें से पांच की हालत गंभीर होने के चलते PGI रेफर कर दिया है। जबकि, बाकी को हल्की चोटें थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। थाना नालागढ़ पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैघायलों की पहचानभव्या (20) दिल्लीआशीष गुप्ता चालक (34)हर्षिता दिल्ली (25)तुषार हरियाणा (25)जयराम राजस्थान (23)प्रिंयका हरियाणा (25)नमन दिल्ली (18)रोनित हरियाणा (29)अभिजीत दिल्ली (25)

Comments are closed.