गाजियाबाद: गाजियाबाद के पटेलनगर इलाके में टैंट हाउस के गोदाम में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते फायर फाइटर्स।गाजियाबाद में रविवार रात एक एक टैंट हाउस में लगने से फर्स्ट फ्लोर पर रह रहे परिवार के तीन सदस्यों की धुएं से दम घुटकर मौत हो गई। सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। मरने वालों में एक साल की मासूम बच्ची और उसके मां-बाप शामिल हैं।नीचे गोदाम, ऊपर रहते हैं दो परिवारपुलिस के अनुसार, सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित कल्पनानगर शिब्बनपुरा में सुनील दत्त का टैंट गोदाम है। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर यह गोदाम है। जबकि फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर दो परिवार किराए पर रहते हैं। फर्स्ट फ्लोर पर छह और सेकेंड फ्लोर पर सात लोग रहते हैं।सात लोगों को सुरक्षित बचायारात करीब 2 बजे टैंट हाउस गोदाम में अचानक आग लग गई। सामने वाले मकान में रह रहे लोगों ने आग की लपटें देखी तो शोर मचाया। तब तक धुआं फर्स्ट फ्लोर पर भर चुका था। इस फ्लोर पर रह रहे पंकज कुमार (30 साल), उनकी पत्नी कविता (26 साल) और बेटी कृतिका (1 साल) अत्यधिक धुआं भरने से बेहोश हो गए और बाहर नहीं निकल पाए। दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। जबकि फर्स्ट फ्लोर पर तीन और सेकेंड फ्लोर पर रह रहे सात अन्य लोगों को रास्ते सुरक्षित रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया गया।डिलीवरी बॉय थे पंकजमृतक परिवार बुलंदशहर जिले में खुर्जा का रहने वाला था। पंकज डिलीवरी बॉय थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) सुनील कुमार ने बताया कि हौज पाइप से टैंट हाउस गोदाम में लगी आग को बुझा लिया गया है। फिलहाल पुलिस बल मौके पर मौजूद है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, टैंट हाउस में आग कैसे लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।


Comments are closed.