टैरिफ पर 90 दिन की रोक भारत के लिए लाया शानदार मौके, चीन को मात दे दुनिया की फैक्ट्री बन सकते हैं हम
अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने का फैसला भारत के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक अवसर लेकर आया है। यह खासकर उन इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को आकर्षित करने के प्रयासों को तेज करने का समय है, जो चीन से बाहर अपने उत्पादन ठिकानों को डायवर्सिफाई करना चाहती हैं। चीन पर अमेरिका ने 125 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी को चौंकाते हुए बुधवार रात अधिकांश देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी। जबकि चीनी आयात पर टैरिफ की दर को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया। हालांकि, 5 अप्रैल से लागू 10 फीसदी टैरिफ अभी भी सभी पर बना रहेगा। अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया था।
मौके का फायदा उठाए भारत
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने इस स्थिति की तात्कालिकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अन्य देश, विशेष रूप से वियतनाम इस टैरिफ पर रोक का लाभ उठाने के लिए तैयार है और इसलिए भारत को भी तेजी से और निर्णायक रूप से आगे बढ़ना चाहिए। मोहिंद्रू ने कहा, “यह अवधि भारत के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग में इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने के प्रयासों में तेजी लाने का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक द्वार खोलती है। खासकर उन कंपनियों से जो चीन से परे अपने उत्पादन ठिकानों में विविधता लाना चाहती हैं। आईसीईए इस प्रोडक्शन को भारत में ट्रांसफर करने में तेजी लाने के लिए सरकार का सपोर्ट करने के लिए कमिटेड है।”
कहीं देर न हो जाए…
उन्होंने आगाह किया कि “इस अनुकूल अवधि” का लाभ उठाने में देरी की, तो हम एक सुनहरा मौका चूक सकते हैं, क्योंकि कंपनियां तत्काल अधिक लाभ प्रदान करने वाले अल्टरनेटिव डेस्टिनेशंस का चयन कर सकती हैं। आईसीईए के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक एक स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने एक्शन ओरिएंटेड एप्रोच अपनाने का आग्रह करते हुए कहा, “हम भारत सरकार की इस बात के लिए सराहना करते हैं कि उसने जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाया, बल्कि इसके बजाय एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाया जो प्रस्तुत अवसरों की रणनीतिक समझ को दर्शाता है। हालांकि, हम यह भी देखते हैं कि भारत सहित अधिकांश देशों से आयात पर 10 प्रतिशत का मूल शुल्क अभी भी प्रभावी है।”
ट्रेड डील के लिए भी बढ़िया अवसर
इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) के चेयरमैन अशोक चांडक का मानना है कि टैरिफ पर अस्थायी राहत व्यवसायों और भारत को सप्लाई चेन्स को स्थिर करने और परिचालन को अनुकूलित करने का अवसर प्रदान करती है। साथ ही, यह पॉलिसी मेकर्स को अधिक टिकाऊ व्यापार समझौतों की दिशा में काम करने का भी अवसर देती है।

Comments are closed.