
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में नया मुकाम छू लिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने मैच की पहली ही पारी में कमाल कर दिया। हालांकि वे जिस तरह से आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, वैसा कुछ नजर तो नहीं आया, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी टीम के लिए एक सधी हुई पारी जरूर खेल दी है। उन्होंने इस मैच में आईपीएल में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं।
आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज
ट्रेविस हेड ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे करने का काम किया है। वे इस टूर्नामेंट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। यहां हम बॉल खेलने को लेकर बात कर रहे हैं। आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन बनने वाले बल्लेबाज अभी भी आंद्रे रसेल हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 545 बॉल खेलकर ही एक हजार रन बना लिए थे। वहीं बात अगर ट्रेविस हेड की करें तो उन्होंने 575 बॉल खेलकर एक हजार रन बनाए हैं। यानी वे आंद्रे रसेल के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ा
उन्होंने हेनरिक क्लासेन समेत कई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का काम किया है। हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल में 594 बॉल खेलकर एक हजार रन का आंकड़ा छुआ था। वहीं बात अगर चौथे नंबर के बल्लेबाज की करें तो यहां वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है। उन्होंने 604 बॉल खेलकर एक हजार रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने 610 बॉल खेलकर आईपीएल में एक हजार रन पूरे किए थे। यूसुफ पठान और सुनील नारायण ने 617 गेंदों का सामना कर आईपीएल में एक हजार रन बनाए हैं।
ऐसा रहा है अब तक आईपीएल में हेड का प्रदर्शन
ट्रेविस हेड के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 32 मैचों की 32 पारियों में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाने का काम किया है। यहां उनका औसत करीब 37 का है और वे 173 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। देखना होगा कि इस साल के आईपीएल में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं और टीम इस साल कहां तक जा पाती है।
आईपीएल सबसे कम बॉल खेलकर एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
आंद्रे रसेल : 545
ट्रेविस हेड : 575
हेनरिक क्लासेन : 594
वीरेंद्र सहवाग : 604
ग्लेन मैक्सवेल : 610
यूसुफ पठान : 617
सुनील नारायण : 617

Comments are closed.