बलरामपुर: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि नोएडा का ट्विन टावर ध्वस्तीकरण का काम एक मिल का पत्थर साबित होगा। चाहे जितना बड़ा आदमी हो उस पर कार्रवाई जरूर होगी। प्रदेश शासन जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है।अवनीश अवस्थी रविवार को बलरामपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ट्विन ध्वस्तीकरण से पूरे प्रदेश में एक मैसेज है कि अगर कहीं पर भी अवैध निर्माण किया गया है, तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नोएडा के दोनों टावरों को गिराने के लिए कई विभागों को जोड़ा गया।अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि पूरे प्रदेश में अनियमित तरह से निर्माण को गिराने के लिए अभियान चल रहा है। नोएडा ट्विन ध्वस्तीकरण कार्रवाई उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने प्रदेश में चलाए जा रहे मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।प्रदेश के सभी जिला प्रशासन को कहा गया है कि सात दिन के अंदर ये प्रमाण पत्र दे कि उनके क्षेत्र में कही मादक पदार्थ नहीं है। अवस्थी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा के सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि SSB के साथ मिलकर अभियान चलाए और मादक पदार्थों को रोके, ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।उन्होंने कहा कि इसके लिये अलग से एक नया पुलिस उप महानिरीक्षक की नियुक्ति की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि शासन की कोशिश होगी कि जो भी ड्रग्स माफिया पकड़े जाए। उन्हें कोर्ट से सख्त सजा मिले। वह जेल में रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी ड्रग्स माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी। प्रदेश में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा।

Comments are closed.