अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में ट्यूबवैल की केबल चोरी करता हुआ चोर पकड़ा गया। ग्रामीणों ने चोर की मौके पर खूब धुनाई की, जबकि दूसरा आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। मामला अंबाला के गांव ठरवा माजरी का है। ग्रामीणों द्वारा पीटने पर घायल हुए चोर को अंबाला सिटी सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी की पहचान गांव मोहड़ी निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।खेतों से चोरी हो रही ट्यूबवैल की केबलठरवा माजरी निवासी जसमीत सिंह ने बताया कि खेतों से बहुत ज्यादा ट्यूबवैल की केबल चोरी हो रही है। उसकी ट्यूबवैल की मोटर खराब हो गई थी। ठीक कराने के लिए मोटर को बाहर निकाला हुआ था। वे कुछ समय के लिए अपने घर आ गया था। थोड़ी देर बाद जाकर देखा तो प्रवीण कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ ट्यूबवैल की तार चोरी कर रहा था। उन्होंने मौके पर ही प्रवीण को दबोच लिया, लेकिन उसका साथी फरार हो गया।पुलिस के हवाले किया चोरग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल, आरोपी का सिविल अस्पताल अंबाला सिटी में इलाज चल रहा है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.