बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब दुकान में घुसकर सुपरवाइजर से मारपीट करने और फरसा लहराने का VIDEO सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकान में चिल्लर पैसे को लेकर हुए विवाद के दौरान 6-7 युवकों ने जमकर बवाल मचाया और दुकान में घुसकर फरसा लहराते हुए सुपरवाजर पर डंडे और हाथ-मुक्के से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने वाले कर्मचारियों की भी पिटाई कर दी। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के लखराम निवासी दुर्गा प्रसाद केंवट कोनी थाना क्षेत्र के पौंसरा स्थित शासकीय शराब दुकान में सुपरवाइजर है। रविवार दोपहर वह शराब दुकान के कैश काउंटर पर बैठा था। उसी समय कुछ युवक शराब लेने पहुंचे। इस दौरान सुपरवाइजर ने उन्हें खुले पैसे देने के लिए बोला। इस पर एक युवक ने विवाद शुरू कर दिया। हालांकि उसके बाद युवक शराब लेकर दुकान से निकल गए।दरवाजा को धक्का देकर घुसे युवक और सुपरवाइजर पर टूट पड़े।रात को फिर साथियों के साथ पहुंचे युवकइसके बाद रात करीब आठ बजे वह युवक अपने साथियों के साथ दुकान पहुंचा। उसने दोपहर हुए विवाद को लेकर शराब दुकान के सुपरवाइजर से विवाद करते हुए गाली देना शुरू कर दिया। सुपरवाइजर ने मना किया, तो 6-7 लोग दुकान के अंदर घुस गए और हंगामा मचाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी।बीच-बचाव करने पर कर्मचारियों के साथ भी की मारपीटहंगामा व मारपीट होते देखकर शराब दुकान के कर्मचारी यशवंत कुंभकार, सेल्समैन सुमित कैवर्त बीच-बचाव करने लगे। तब युवकों ने उन्हें भी पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान वहां सेल्समैन अनिल यादव, भोजेश्वर कुंभकार और गार्ड योगेश पटेल भी मौजूद थे। उन्होंने युवकों को शांत कराया।युवक लात-घूंसे और डंडे से सुपरवाइजर की बेरहमी से पिटाई करते रहे।पुलिस ने साधारण मामला दर्ज कर की खानापूर्तिरविवार रात शराब दुकान में युवक धारदार हथियार फरसा, डंडा लेकर घुसे थे। युवकों ने दुकान के एक कमरे में बचने के लिए छिपे सुपरवाइजर की जमकर पिटाई की। इस घटना के बाद घायल सुपरवाइजर ने कोनी थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ साधारण मारपीट का मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है।सुपरवाइजर ने थाने में सौंपा CCTV फुटेजघायल सुपरवाइजर ने हमलावरों की करतूतों को उजागर करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस को CCTV फुटेज भी सौंपा है। CCTV में युवक दुकान में धारदार हथियार फरसा और डंडा लहराते हुए सुपरवाइजर की पिटाई करते दिख रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर सुपरवाइजर को चलता कर दिया।

Comments are closed.