नीदरलैंड की डिडे डि ग्रूट ने शनिवार को यहां विंबलडन में व्हीलचेयर टेनिस का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में जापान की यूई कामाजी को 6-4, 6-2 से पराजित किया। शीर्ष वरीय डिडे का यह लगातार आठवां ग्रैंडस्लैम खिताब है, अब तक उनकी झोली में 15 ग्रैंडस्लैम हो गए हैं, जिसमें चार विंबलडन ट्रॉफियां हैं। नीदरलैंड की खिलाड़ी ने पिछले वर्ष कॅरिअर ग्रैंड स्लैम पूरा किया था। इस बीच पुरुष युगल व्हीलचेयर फाइनल में ब्रिटेन के एल्फी हेवट और गोर्डोन रीड को गुस्तावो फर्नांडिज और शिंगो कुनिदा ने 6-3, 6-1 से पराजित कर दिया। इसके साथ ही उनका लगातार 11वां ग्रैंडस्लैम जीतने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका।

Comments are closed.