डीएसपी हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई, जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए, शहीद ऑफिसर को मिले राष्ट्रीय शहीद का दर्जा
फरीदाबाद: खनन माफियाओं के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने के लिए सीएम को लिखा पत्र। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने कहा कि तावडू में डीएसपी हत्याकांड की केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए और जल्द से जल्द दिलाने कीव्यवस्था की जाए ताकि अपराधियों में भय का माहौल पैदा हो सके। उन्होंने शहीद अफसर को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिए जाने की भी मांग की।उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तावडू में एक जांबाज पुलिस अधिकारी डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या सरेआम कर दी गई, यह जघन्य अपराध दर्शाता है, कि अरावली को उजाड़ने वाले खनन माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह लगातार जनता को बताते रहे हैं। अरावली को उजाड़ने वाले अपने स्वार्थ के लिए पूरे एनसीआर के लोगों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं। यदि खनन माफिया इसी तरह सक्रिय रहे, तो आने वाले समय में एनसीआर के लोग शुद्ध हवा और मॉनसून की बारिश के लिए तरस जाएंगे। अरावली में खनन हर हाल में बंद होना चाहिए। डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि जांबाज पुलिस अफसर के हत्यारों को जल्द-से-जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत केस चला कर इनको अंजाम तक पहुंचाया जाए। उन्होंने शहीद जांबाज पुलिस ऑफिसर को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की और उनके परिजनों को शहीद के बराबर सारी सुविधाएं देने की मांग भी उठाई।

Comments are closed.