अयोध्या: एसएसपी सुरक्षा पंकज पांडेय को राष्ट्रपति का सिल्वर मेडल और डीजीपी यूपी का पुलिस पदकरामलला सहित 70 एकड़ विशाल अधिग्रहीत परिसर की सुरक्षा के प्रभारी एएसपी सुरक्षा पंकज पांडेय को दो मेडल मिलने की घोषणा हुई हैl उन्हें राष्ट्रपति का पुलिस मेडल और डीजीपी का सिल्वर मेडल 15 अगस्त को एडीजी जोन लखनऊ में प्रदान करेंगेlपंकज पांडेय को दोनों मेडल एक साथ मिलने से अयोध्या के पुलिस विभाग समेत साधु-संतों में भी खुशी की लहर देखी जा रही हैl परिसर की सुरक्षा के अलावा अनेक अवसरों पर रामलला का दर्शन करने जाने वाले संतों के प्रति उनके सरल व्यवहार के कारण लोगों में खास खुशी हैंlएसएसपी सुरक्षा पंकज पांडेय को सम्मानित करते श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दासश्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख एवं विक्रमादित्य महोत्सव समिति के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार दास ने एसएसपी पांडेय को आश्रम में आमंत्रित कर उन्हें माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित कियाl उन्होंने श्री पांडेय ने कार्यों की प्रसंशा भी कीlपंकज पांडेय 93 बैच के पीपीएस अधिकारी हैंl वह इससे पहले बस्ती, अंबेडकर नगर में एसएसपी का दायित्व संभाल चुके हैंl जबकि रामलला और भव्य मंदिर निर्माण की दोहरी सुरक्षा की पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी हैं, पांडेय इस दायित्व का बेहतर निर्वहन कर रहे हैंl

Comments are closed.